आज की तेज़ रफ़्तार ज़िंदगी में लोग अपने परिवार के साथ व्यतीत होने वाले समय (फैमिली टाइम)और क्रिएटिविटी को बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी मोबाइल के जरिए सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेमिंग में इतना घुस गए हैं जिससे उनका मनोरंजन खत्म सा हो गया है और वें हर समय अपने आप को अकेला महसूस करते हैं। इसलिए इन सब मनोरंजन की बेहद ज़रूरत होती है, और जब यह मनोरंजन क्रिएटिव गेम्स के ज़रिए हो तो और भी मज़ा आ जाता है।बस लोगों इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए DIY Board Game Kits (डाई बोर्ड गेम्स किट्स)का बिजनेस एक बेहतरीन business idea है।
डाई बोर्ड गेम्स किट्स क्या हैं?
DIY Board Game Kits ऐसे पैकेज होते हैं जिनमें कोई भी बोर्ड गेम खेलने से पहले वह उसे खुद तैयार करता है। इसमें गेम का बोर्ड, कार्ड्स, पासा, कैरेक्टर टोकन्स, रंग-बिरंगे पेन, स्टिकर्स और रूलबुक (जिसमें बोर्ड गेम को खेलने के नियम दिए गए हो)शामिल होती है। इसमें खिलाड़ी पहले अपने हिसाब से बोर्ड और कैरेक्टर को डिजाइन करेंगे । और फिर गेम खेलना शुरू करेंगे।इस तरह यह केवल गेम ही नहीं, बल्कि क्रिएटिव एक्टिविटी (रचनात्मक कार्य) और मनोरंजन (funny) गेम का मिला जुला रूप है।
इस बिजनेस की खास बातें
क्रिएटिविटी और लर्निंग –
बच्चों में भिन्न-भिन्न आर्ट(चित्र) बनाने, डिज़ाइन बनाने और प्रॉब्लम सॉल्व करने की स्किल्स बढ़ती हैं।
फैमिली बॉन्डिंग –
पूरा परिवार एक साथ बैठकर किट को बनाता और खेलता है। जिससे घर माहौल funny बना रहता है।
कम निवेश, ज़्यादा प्रॉफिट –
छोटे स्तर पर घर से भी शुरू किया जा सकता है। आगे इसमें आसानी से लोग बहुत ज्यादा जल्दी जुड़ते हैं।
कस्टमाइजेशन –
ग्राहक अपने हिसाब से आसानी से गेम की थीम चुन सकते हैं (जैसे कार्टून, स्पोर्ट्स, स्पेस, फैंटेसी)।
गिफ्ट आइटम –
इस तरह के गेम्स को लोग गिफ्ट में भी देना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और ऐसे गिफ्ट लोगों को पसंद भी बहुत आते हैं इसलिए बर्थडे, फेस्टिवल या पार्टी के लिए यूनिक गिफ्ट के रूप में भी बिक सकता है।
और भी बिजनेस यहां House sitting business
बिजनेस शुरू कैसे करें?
रिसर्च करें
आपके आसपास के मार्केट में कौन-कौन से गेम्स लोकप्रिय हैं (जैसे Ludo, Monopoly, Snakes & Ladders, Puzzle गेम्स)इसका पता लगाए। और उनमें लोगों को किस तरह के कस्टमाइजेशन पसंद आते हैं।
प्रोडक्ट डिजाइन
शुरुआत में एकदम बेसिक DIY किट तैयार करें जिसमें बोर्ड, पासा और कैरेक्टर आता हो। स्पेशल थीम आधारित किट भी बना सकते हैं (जैसे सुपरहीरो किट, एजुकेशनल मैथ्स गेम किट)।यह ऑर्डर बेस पर बनाना ज्यादा बेहतर रहेगा। हालांकि शुरुआत में मार्केटिंग के लिए कुछ थीम आधारित किट तैयार करके रख सकते हो।
आवश्यक मैटेरियल
गेम बोर्ड के लिए कार्डबोर्ड/वुडन शीट।प्रिंटेड शीट्स, कलर मार्कर्स, स्टिकर्स, छोटे टोकन्स, डाइस।पैकेजिंग के लिए क्रिएटिव और डिजाइनदार बॉक्स।
मैन्युफैक्चरिंग और पैकेजिंग
शुरू में घर पर छोटे स्तर पर किट्स बनाएं। ध्यान रहे कि पैकेजिंग आकर्षक और बच्चों को पसंद आने वाली होनी चाहिए।
मार्केटिंग और बेचना
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स
जैसे कि Amazon, Flipkart, Meesho, Etsy आदि पर ऑनलाइन बैच सकते हैं।सोशल मीडिया जैसे कि Instagram Reels, YouTube Shorts पर DIY के शानदार वीडियो बनाकर शेयर करें जहां से भी आपको ऑर्डर मिलेंगे।
ऑफलाइन सेल्स –
स्टेशनरी शॉप्स, टॉय शॉप्स और गिफ्ट स्टोर्स से टाई-अप कर सकते हैं वे भी इसके लिए मना नहीं करेंगे बल्कि जल्दी तैयार हो जाएंगे।
वर्कशॉप्स –
बच्चों के स्कूल में जाकर, कोचिंग में जाकर या भिन्न-भिन्न इवेंट्स में जाकर उनके सामने लाइव DIY गेम बनाने की वर्कशॉप करें।
इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट
शुरुआती लागत – 5,000 से 10,000 रुपये तक में छोटा सेटअप शुरू कर सकते हो। बाद में जब मुनाफा आने लगे इसको और बड़े लेवल पर बढ़ा सकते हो और आपका कैचमेंट एरिया भी बढ़ा सकते होप्रोडक्ट की कीमत – एक DIY किट 150–200 रुपये में तैयार हो सकती है।सेलिंग प्राइस – 500–800 रुपये तक आसानी से बिक सकती है। इससे आपका प्रॉफिट मार्जिन – 50% से 60% तक हो सकता है जो कि एक अच्छा खासा प्रॉफिट मार्जिन है।
आपके कस्टमर कौन होंगे?
ऐसे बच्चे जो 5–20 साल के है और इस खेलों में बहुत रूचि रखते हैं सब आपके कस्टमर हो सकते हैं। पेरेंट्स जो बच्चों को स्क्रीन टाइम से हटाकर कुछ क्रिएटिव एक्टिविटी देना चाहते हैं। गिफ्ट शॉप्स और पार्टी सप्लाई स्टोर्स जहां पर बच्चों आना जाना ज्यादा होता है तो ऐसी वस्तुएं आसानी से बिकेंगी। स्कूल और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स भी आपके कस्टमर होंगे क्योंकि वे भी अपने बच्चों से गेम्स की ऐसी एक्टिविटी करवाते हैं।भविष्य में इसका स्कोपएजुकेशनल DIY गेम्स (Maths, Science, GK पर आधारित गेम्स )बनाना। जिससे बच्चों में क्रिएटिव स्किल डेवलपमेंट हो। डिजिटल ऐप और फिजिकल बोर्ड किट का कॉम्बो बना सकते हो। यूनिक पजल्स गेम्स बनाकर इंटरनेशनल मार्केट में भी एक्सपोर्ट (Etsy और Shopify से)कर सकते हो। जिससे महीने की कमाई लाखों में होगी।
निष्कर्ष
DIY Board Game Kits बिजनेस एक ऐसा आइडिया है जिसमें क्रिएटिविटी, एंटरटेनमेंट , funny और एजुकेशन – इन सब का कॉम्बिनेशन मिलता है।कम लागत, आसान मैन्युफैक्चरिंग और हाई डिमांड के कारण यह आने वाले समय का स्मार्ट और प्रॉफिटेबल स्टार्टअप हो सकता है।