रक्षाबंधन पर एक दो दिन में कमाए 40000 से 50000 तक जानिए कैसे

रक्षाबंधन पर हर बहन चाहती है कि वो पल हमेशा के लिए यादगार बन जाए। अगर आप एक फोटोग्राफर हैं या आपके पास एक अच्छा कैमरा और थोड़ा क्रिएटिव माइंड है, अगर अच्छा कैमरा नहीं तो भी आप अपने फोन से भी इस खास दिन को कैप्चर करने के लिए “Raksha Bandhan Home Photoshoot Service” शुरू कर सकते हैं।

क्या है ये युनिक बिजनेस आइडिया?

रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जिसमें भाई और बहन का प्यार, भावनाएं और बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं। लेकिन इस खूबसूरत पल को बहुत कम लोग प्रोफेशनली कैमरे में कैद कर पाते हैं। आपको लोगों के घर-घर जाकर उनके यादगार पलों को अपने कैमरे में कैद करना है। उनको बताना है कैसे आप अपने इन खुबसूरत पलों को अपनी यादों में बदल सकते हो। एक फोटो से कैसे आप अपने इस पर्व को यादगार बना सकते हो। आपके मन में भी सवाल आया होगा कि लोग आपसे क्यों बनवायेंगे वो स्टूडीयो में जाकर भी बना सकते है तो इसका जवाब बहुत ही सिंपल है लोगों का आपसे फोटो खिंचवाने में फायदा है क्योंकि आपसे फोटो खिंचवाना और उसका फ्रेम बनवाना सस्ता पड़ेगा और ज्यादातर लोग स्टूडियों में जाके नही खिंचवाते क्योंकि फोटो खिंचवाने लोग बाहर जाने को इतना तवज्जो नहीं देते है क्योंकि इसमें टाइम बहुत जाता है लेकिन जब आप उनके घर जाकर फोटो खिंचोगे तो वो जरुर खिंचवाएंगे उनको फोटो बैठे-बैठे ही मिलेगा तो वो बाहर क्यूं जाएंगे। और ज्यादातर लोगों के घरों के आस पास स्टूडियों नहीं होता है इसलिए वह दूर फोटो खिंचवाने नहीं जाते आपको इस चीज का फ़ायदा मिलेगा।

रक्षाबंधन पर बहन भाई को राखी बांधते हुए, फोटोग्राफर यादगार फोटो खींचता हुआ – Raksha Bandhan Photography Business Idea
by Paisa Motive

शुरु कैसे करें?

आपको एक अच्छा सा कैमरा या यदि आपके फोन में फोटो अच्छी आती है तो फोन भी चलेगा यदि आपके पास दोनों ही नहीं है तो आजकल बहुत सारे स्टूडियों वाले और कैमरा वाले कैमरा किराये पर देते है उसे लेना है और शहर या गांव में लोगों के घर जाकर उन्हें अपने काम के बारे में बताना है और क्या वो फोटो खिंचवाना चाहेंगे ऐसा उनसे पुछना है 90% लोग जरूर खिंचवाना चाहेंगे। आप उनकी फोटो खींचेंगे और उनसे दुसरे दिन डिलीवर करनें को कहेंगे। आपको उन्हें अलग-अलग बताना है फोटो किस फ्रेम में चाहिए जैसे छोटी फ्रेम में या बड़ी फ्रेम में या और भी बहुत सारी डिजाइन की फ्रेम का सेम्पल दिखाए उस हिसाब से उनको प्राइस भी बताना है और जो फ्रेम उनको पसंद आए वो नोट कर लेंगे और इस तरह अलग-अलग बहुत सारे घरों में जाकर आप इस बिजनेस को कर सकते हो आपको इसमें ज्यादा टाइम नहीं लगाना प्रत्येक घर में लगभग 15-20 मिनट ही लगाना है इससे आप एक दिन में ज्यादा से ज्यादा घरों को कवर कर सकते हो। इसे शुरू करने के लिए ओनलाइन प्लेटफार्म (watsapp group, facebook page, instagram) से भी प्रचार कर सकते हो आपको इन प्लेटफार्म पर अपने और अपने काम के बारे में बताना है और प्राइस भी बताना है जिससे ग्राहक आकर्षित होंगे और आपका बिजनेस ज्यादा चलेगा।

इसमे आपका कितना मार्जिन होगा?

ये बिजनेस रक्षाबंधन के एक या दो दिन पहले से लगाकर रक्षाबंधन के दिन तक कर सकते हैं इन दो तीन दिन के दोरान अगर आप 400 घरों को भी तारगेट करते हैं तो उनमें से कोई एक निकलवायेगा कोई दो निकलवायेगा इस तरह कम से कम 500 फोटो तो निकलवायेंगे ही। यदि आपको एक फोटो का कम से कम मान के चल रहा हूं 100 रूपए का भी मुनाफा होता है तो 50000 तक कमा सकते हो उन 50000 में से मान लिजिए 15000 कोई दूसरा खर्च जैसे कैमरे का किराया, एक हेलपर का खर्च, घर घर जानें के लिए बाईक या स्कूटी का खर्च आ जाए तो भी आप इन दो से तीन दिन में 35000 तक कमा सकते हो

निष्कर्ष :

कम लागत में शुरू होने वाला ये बिजनेस आपको बहुत कम समय में अच्छी कमाई दे सकता है। सिर्फ 2-3 दिनों में आप ₹30,000 से ₹60,000 तक कमा सकते हैं वो भी बिना किसी बड़ी इंवेस्टमेंट के।इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें लोगों को घर बैठे सर्विस मिलती है, जिससे ग्राहक आसानी से तैयार हो जाते हैं।यदि आप इसे प्रोफेशनल तरीके से करें, अच्छी मार्केटिंग करें और सर्विस में क्वालिटी दें, तो यह सीजनल बिजनेस हर साल आपके लिए एक बूस्टर इनकम बन सकता है।

Leave a Comment