नवरात्रि भारत का एक बहुत बड़ा त्योहार है, जो 9 दिनों तक पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस समय लोग देवी की पूजा करते हैं, गरबा और डांडिया खेलते हैं और सजावट, कपड़े, पूजा सामग्री, गहने और मिठाइयों की जमकर खरीदारी करते हैं। यही वजह है कि नवरात्रि के समय ऑनलाइन बिज़नेस करने वालों की कमाई कई गुना बढ़ जाती है। अगर आप भी इस नवरात्रि घर बैठे ओनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं तो इस ब्लोग में पुरी जानकारी दी गई है।

1.नवरात्रि स्पेशल कपड़ों की ऑनलाइन सेल
नवरात्रि में महिलाएं और पुरुष दोनों ही बहुत सारे रंग बिरंगे और ट्रेडिशनल कपड़े खरीदते है नवरात्रा में चनिया-चोली कुर्ता-पायजामा ये सब बहुत ज्यादा बिकते है तो आप ये कपड़े थोक में आपके आस-पास अच्छे व्यापारी या सूरत, जयपुर, अहमदाबाद, दिल्ली के चांदनी चौक आदि जगहों से खरीदेंगे। बाद में उन्हें ओनलाइन प्लेटफार्म (Amazon, Flipkart, meesho, instagram, watsapp, facebook ) इन जगहों पर बेचेंगे। मान लिजिए आप 1 ड्रेस 800 रूपये में खरीदते हैं और ओनलाइन उसे 1200 में बेच देते है तो एक ड्रेस में 400 रूपये मुनाफा होता है इस तरह यदि आप 100 ड्रेस भी बेचते है तो 40000 रूपये तक का मुनाफा हो सकता है।
2.पूजा सामग्री और सजावट का बिज़नेस
नवरात्रा में घर-घर में कलश, नारियल, चुनरी, लोटा, धूपबत्ती, अगरबत्ती, देवी की मूर्ति, झालर और लाइटिंग की जरूरत होती है इस कारण इनकी मार्केट में भारी डिमांड होती है और लोग बाहर से जाकर ये सब चीजें बहुत कम खरीदते है इन्हें ओनलाइन ही खरीदना पसंद करते है। इन्हें भी थोक में आस-पास कि दुकानों या यदि आप [कारीगर बाजार (दिल्ली), सीताराम बाजार (जयपुर), मनीला बाजार (अहमदाबाद) आदि] जगहों से खरीद सकते है तो वहां से खरीदकर ओनलाइन बेच सकते हैं। अगर एक पूजा पैक का प्रोडक्शन कॉस्ट ₹150 है और आप उसे ₹200 में बेचते हैं, तो 500 पैक बेचकर ₹25,000+ मुनाफा हो सकता है।
3.गरबा और डांडिया स्टिक की ऑनलाइन सेल
नवरात्रि में गरबा खेलने के लिए डांडिया की जरूरत होती है इसलिए नवरात्रा में इसकी डिमांड सबसे ज्यादा होती है। लोग रंग बिरंगे डांडिया बहुत ज्यादा पसंद करते है और डांडिया के ऊपर नाम और फोटो वाले डांडिया सबसे ज्यादा बिकेंगे और उनका प्राइस भी ज्यादा होगा जिससे मुनाफा ज्यादा होगा। आप नाम वाले और फोटो वाले डांडिया भी बनवा सकते है आप उन्हें बनवा कर ओनलाइन बेच सकते है। अगर एक जोड़ी डांडिया की कीमत 200 रूपये है और आप ओनलाइन 300 रूपये में भी बेचते हो तो 100 रूपये का मुनाफा होगा यदि आपने 500 डांडिया भी बेचे तो 50000रूपये तक कमा सकते हो।
4. देवी के पोस्टर और फोटो फ्रेम का बिज़नेस
नवरात्रि में देवी दुर्गा के फोटो पोस्टर, वॉल हैंगिंग, फोटो फ्रेम और कैलेंडर की बहुत ज्यादा जरूरत होती है और लोग देवी मां के अच्छे अच्छे पोस्टर और फोटो लेते है तो इनकी डिमांड ज्यादा होती है आप इसे प्रिंटिंग प्रेस या ओनलाइन प्रिंटिंग कम्पनियों से प्रिंट करवाकर ओनलाइन (Amazon, Flipkart, meesho etc.) बेच सकते हो।
5. मिठाई और प्रसाद का ऑनलाइन ऑर्डर
जो लोग मिठाई बनाना जानते है वो घर पर अच्छी अच्छी मिठाईयां जैसे मावा बर्फी, नारियल लड्डू, बेसन लड्डू और सात्विक नमकीन आदि बनाकर ओनलाइन बेच सकते है ओनलाइन बेचने के लिए Zomato, Swiggy, WhatsApp या अपनी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।
6. नवरात्रि थीम वाले ज्वेलरी सेट
गरबा के लिए महिलाएं ऑक्सिडाइज ज्वेलरी, झुमके, बिंदियां और चूड़ियां खूब खरीदती हैं आप इन्हें थोक में खरीदकर ओनलाइन बेच सकते है बढ़िया बढ़िया डिजाइन वाली ज्वेलरी बनवाकर ओनलाइन बेच सकते है।
7. नवरात्रि डेकोरेशन और आर्टिफिशियल फ्लावर गार्लैंड
नवरात्रि या किसी भी त्योहार में सबसे ज्यादा जरूरत सजावट के सामान की होती है चाहे कोई भी त्योहार हो या कोई शादी हो या अन्य कोई भी फगंसन हो सजावट के सामान की जरूरत होती ही है तो इसके लिए आर्टिफिशियल फूल, झालर और लाइटिंग की जरूरत होती है इन्हें आप Alibaba, Indiamart या लोकल थोक मार्केट से खरीदकर Amazon और Flipkart पर बेच सकते हैं।
जरुरी Tips
सोशल मिडिया ( watsapp, facebook, Instagram, YouTube )का advertisement करने में पुरा इस्तेमाल करे, फ्री डिलीवरी का ओफर दे ताकि ग्राहक ज्यादा आकर्षित हो, जल्दी शुरुआत करे नवरात्रि के 20-25 दिन पहले, watsapp बिजनेस अकाउंट बनाये ताकि ओर्डर और अपडेट देने में आसानी हो, सभी सामान की पेकेजिंग आकर्षक रखे ताकि लोग ज्यादा पसंद करे।
निष्कर्ष
नवरात्रि में ऑनलाइन बिज़नेस करने के अनगिनत मौके होते हैं। अगर आप सही प्रोडक्ट, सही समय और सही मार्केटिंग स्ट्रेटेजी अपनाते हैं तो घर बैठे आसानी से घर बैठे ₹50,000 से ₹1,00,000 तक कमा सकते हैं। तो इस नवरात्रि अपना बिजनेस शुरू करे और घर बैठे ओनलाइन कमाई करे।