“आज हर कोई online पैसे कमाना चाहता है” क्योंकि घर बैठे आसानी से पैसा कमाना लोगो की चाहत हो गयी है online पैसे कमाने के बहुत से तरीके है। ‘आजकल online मे सब जगह compitition है” इसलिए आज मे आपको एक बहुत ही unique और एकदम नया idea लेके आया हूं जिसमें आप मे चाह हो और जूनून हो तो आप जितना चाहो उतना पैसा कमा सकते हो। अपने आप को एक सेलिब्रिटी बना सकते हो। ✅और monetization भी बहुत जल्दी होगा।
![]() |
paisamotive.com |
📲 Mobile से call को रिकॉर्ड करके YouTube पर अपलोड करना-
तो नीचे कुछ “क्रिएटिव”वीडियो आइडियाज दिए गए हैं:
,,,,📱 1. “रियल स्टोरीज़” इंटरव्यू सीरीज़””
*कैसे करें:*- अलग-अलग पेशे (जैसे ड्राइवर, सफाईकर्मी, किसान, छोटे दुकानदार) के लोगों से फोन या वीडियो कॉल पर बातचीत करिए और उनकी जीवन कहानी सुनिए।
**टाइटल का उदाहरण:**
👉 “एक रिक्शा वाले की संघर्ष भरी कहानी | सुनिए उनकी जुबानी”
👉 लोग इमोशनल और मोटिवेशनल स्टोरीज़ देखना पसंद करते हैं।✔️
……
➡️ 🎤 2. “आपका क्या कहना है?” – जनता की राय*~
**कैसे करें:** किसी करंट टॉपिक (जैसे महंगाई, सोशल मीडिया, परीक्षा का स्ट्रेस) पर सामान्य लोगों से राय पूछिए।
*उदाहरण:
👉 “क्या सोशल मीडिया हमारे बच्चों को बिगाड़ रहा है? सुनिए जनता की राय”
—
“”‘😄 3. *”इनोसेंट प्रैंक कॉल” –
(बिना झूठ बोले, बिना डराए)
**कैसे करें:”” अपने जानने वालों को हल्के-फुल्के मजेदार सवाल पूछें।
उदाहरण के तोर पर-
* “अगर आप एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बन जाएं तो क्या करेंगे?”
* “आपके मोबाइल में सबसे अजीब ऐप कौन सा है?”
,,,,,,,
🫴 4. *”जीवन की सीख – 5 मिनट की कॉल में”*
**कैसे करें:”” बुज़ुर्गों, टीचर्स या किसी अनुभवी व्यक्ति से 5-10 मिनट की कॉल में जीवन की कोई एक सीख रिकॉर्ड करें।
**टाइटल का उदाहरण:**
🗣️”एक किसान की 5 मिनट की कॉल ने मेरी सोच बदल दी”
### 🤳 5. *”नॉलेज कॉल” – किसी प्रोफेशनल से ज्ञान*
**कैसे करें:”” किसी टीचर, डॉक्टर, वकील, या स्टूडेंट से शॉर्ट कॉल इंटरव्यू लें, किसी सामान्य विषय पर।
उदाहरण विषय:
❓फ्री में स्किल्स कैसे सीखें?
👉 एक वकील से जानिए, साइबर क्राइम से कैसे बचें?
💡यह आइडिया ही क्यों ?
**क्योंकि इस आइडिया में compitition कम है** यह लोगो को रोचक लगेगा। और बिना एक भी पैसा खर्च करे आसान और बढ़िया तरीका है *’इसमें आप जल्दी grow करोगे’📈* यदि आप चार पांच लोगों को call करोगे तो लगभग तीन तो आपसे बात करना चाहेंगे । घर बैठे कर सकते है कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं। “बिना face दिखाए यह बेहतर आइडिया है” face दिखाए बिना भी बहुत जल्दी grow कर सकते हो। अगर आप face दिखाना चाहते हो तो दिखा सकते हो।
🤔कैसे शुरू करें –
”’शुरू करने के लिए आप अपने आस पास friends या परिवार में से किसी को call करके उनसे किसी का mobile number ले सकते हो ✓✓
**या पांच दस video अपने friends या परिवार में से किसी से बात करके भी डाल सकते हो✓✓
°°अपने आस पास के लोगों से भी किसी का नम्बर ले सकते हो।
इस तरह आप शुरुआत कर सकते है। जैसे जैसे आपका channel grow होगा। आपसे बात करने के लिए जल्दी तैयार हो जाएंगे । फिर आपको चुनना होगा किससे बात करे लोग चाहेंगे की आप उनसे बात करो।
🎁इसके Benefits –
1. घर पर अपने room में बैठे आसानी से कर सकते है।
2. 📈एकदम unique आइडिया है जल्दी grow होगा।
3. जल्दी monetize होगा।
4. बिना एक भी पैसा खर्च करे free में कर सकते है।
5. कम मेहनत करके भी कर सकते है।
6. रोज कुछ नया होगा जिससे आप बोर नही होंगे।
— ⚠️ जरूरी सावधानियाँ:
*कॉल करने से पहले व्यक्ति की अनुमति जरूर लें*। (या रिकॉर्डिंग की शुरुआत में सहमति दिलवाएं)।
*कोई निजी जानकारी (जैसे OTP, बैंक डिटेल) ना पूछें।
* यदि किसी को वीडियो में दिखा रहे हों, तो उनकी अनुमति लेना जरूरी है।
इस तरह आप mobile से YouTube पर call रिकॉर्डिंग डालकर पैसा कमा सकते हो।
*इसी तरह के new और unique आइडिया💡के लिए हमें follow जरुर करे ताकि हर नया business आइडिया आप तक पहुंच सके।
I try this