आज में आपको जिस बिजनेस आइडिया के बारे में बतानें वाला हूं वो बहुत ही आसान और बढीया कामयाब बिजनेस आइडिया है इसमें आपको बहुत ज्यादा ग्रोथ मिलेगी और आप एक सक्सेसफुल बिजनेस बना सकते हो। ये थोड़ा यूनिक और काफी असरदार आइडिया है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि ऐसा कौन-सा बिज़नेस शुरू करें जिसमें हमेशा डिमांड रहे, भरोसेमंद इनकम बने और भविष्य में ऊंचाई भी मिले, तो pharmacy or online medicine delivery बिजनेस आपके लिए एकदम परफेक्ट option है।

Pharmacy Business क्या है और क्यों ज़रूरी है?
pharmacy को आम भाषा में मेडिकल स्टोर या केमिस्ट शॉप कहते है यहां विभिन्न प्रकार की दवाईयां और हेल्थ से जुड़ी सभी चीजें मिलती है।
जैसे: •Prescribed medicines
•General medicines (जैसे pain killer, cold & cough syrup)
•First aid items
•Health supplements और protein powders
•Baby care products
•Medical equipment (thermometer, BP machine, sugar testing kits आदि
हमारे यहां हर गली-मोहल्ले में अस्पताल, क्लिनिक और मरीज मिल जाते हैं, तो दवाइयों की ज़रूरत कभी ख़त्म नहीं होती। इसलिए pharmacy बिजनेस एक बेस्ट बिजनेस है।
Pharmacy Business क्यों profitable है?
इस बिजनेस में दवाईयों की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है क्योंकि हर उम्र (बच्चों से लेकर बूढ़ों तक) सबको जरूरत पड़ती है। मेडिसिन जरुरी चीज है तो इसका मार्केट कभी डाउन नहीं होता है। बहुत सी दवाईयां ऐसी होती है जिनकी मार्केट में डिमांड ज्यादा होती है और बहुत कम मेडिकलों पर मिलती है तो उन दवाईयों में प्रोफिट मार्जिन अच्छा होता है। Cosmetics, baby products, और medical equipment से भी एक्सट्रा कमाई भी होती है। और आप मेडिकल स्टोर से ओनलाइन बिजनेस भी शुरू कर सकते हो जिसमें आप लोगों को घर बैठे ओनलाइन डिलीवरी करेंगे।
Online Medicine Delivery क्या है?
Online medicine delivery का मतलब है कि लोग Mobile App या Website के ज़रिए दवा ऑर्डर करें और उनकी दवा घर पर डिलीवर कर दी जाए। जैसे: NetMeds, PharmEasy, 1mg, Apollo Pharmacy ये कम्पनियां लोगों को ये सुविधा देती है कि बिना घर से निकले, सिर्फ़ prescription upload करके दवा घर पर मिल जाए। इसमें आप खुद भी दवाईयों की डिलीवरी शुरू कर सकते हो अपना एक watsapp बिजनेस चेनल बनाओं और लोगो को बताओ कि किस प्रकार आप डिलीवरी कर सकते हो।
Pharmacy और Online Medicine Delivery कैसे शुरू करें?
इसमे आपके पास दो options है एक ओफलाइन pharmacy जिसमें एक प्रोपर मेडिकल स्टोर होगा। और दुसरा जिसमें आपके पास मेडिकल स्टोर के साथ ओनलाइन स्टोर भी होगा जहां आप ओनलाइन डिलीवरी करवायेंगे। एक अच्छी सी लोकेशन चुनेंगे जहां आप मेडिकल स्टोर खोलेंगे उसके लिए होस्पिटल और क्लिनिक के आस-पास वाली जगह बेस्ट रहेंगी। क्योंकि वहां स्टोर ज्यादा चलेगा इन जगहों में डिमांड ज्यादा रहती है लोगो को ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। उनको पास मे ही सारी सुविधाएं मिल जायेगी।
और उस लोकेशन को अपने मेडिकल स्टोर के लिए डिजाइन करेंगे और अपनें मेडिकल स्टोर का एडवरटाइजमेंट करवायेंगे ताकि ज्यादा कस्टमर आए ऐसे होस्पिटल और क्लिनिक के पास एक दो मेडिकल स्टोर तो होते ही है इसलिए आपको एडवरटाइजमेंट करवाना ही होगा। अपने सोशल मीडिया के जरिए और अपने आस पास में प्रचार करें।
कितना इन्वेस्टमेंट और कितना प्रोफिट होगा ?
अगर आप अच्छी जगह पर स्टोर खोलेंगे तो लगभग 5000 से 10000 रूपये किराया होगा। इंटिरीयर और फर्नीचर का लगभग 30000 से 40000 रूपये का खर्च आएगा। और लगभग 3-4 लाख मेडिसिन के लग जाएंगे और भी कुछ प्रोडक्ट और facilities के लगभग ₹50000 तक लग जाएंगे तो कुल मिलाकर एक स्टोर में इन्वेस्टमेंट होगा 5 से 6 लाख तक।
pharmacy में इनकम कई sources से आती है मेडिसिन पर 15% से 40% तक मार्जिन होता है। FMCG प्रोडक्टस ( baby care, cosmetics) पर लगभग 30% से 60% तक मार्जिन होता है। और ओनलाइन डिलीवरी से एक्सट्रा प्रोफिट और reach मिलती है। इस तरह से एक सामान्य pharmacy मालिक कम से कम ₹60000 से ₹1लाख तक महिना कमाता है यदि आप ओनलाइन डिलीवरी भी शुरू करते हो तो लगभग 2 से 2.5लाख रूपये महिना तक कमा सकते हो।
Pharmacy और Online Medicine Delivery का Future
भारत का healthcare market 2025 तक US $130 billion तक पहुँचने वाला है।Digital India और e-commerce growth की वजह से Online Medicine Delivery का future बहुत bright है। और छोटे शहरों और गाँवों तक दवाइयों की होम डिलीवरी पहुँचना शुरू हो चुका है। एआई और Drone Delivery भी आने वाले समय में इस business को और मजबूत बनाएंगे। Government भी healthcare sector को promote कर रही है। और दवाईयों के मामले में लोगों की जरूरतें बढ़ती जा रही है इसलिए इस बिजनेस में फ्यूचर बहुत ही बढ़िया है।
निष्कर्ष
अगर आप एक secure, trusted और future-proof business शुरू करना चाहते हैं तो Pharmacy + Online Medicine Delivery आपके लिए सबसे best option है। क्योंकि Demand हमेशा रहती है, Profit margin अच्छा है, Growth की possibilities बहुत ज़्यादा हैं। आप चाहे छोटे level पर medical store से शुरू करें या सीधे online delivery model अपनाएँ, दोनों ही cases में यह बिज़नेस आपको लंबी रेस का घोड़ा बना देगा।