50 हजार की लागत से शुरू करें यह बिजनेस होगी 2 लाख रूपये पर महिनें की कमाई

आज के समय में मार्केट में सबसे ज्यादा जिस प्रोडक्ट की डिमांड है, वह है सिलिकॉन से बने आइटम्स। चाहे छोटा बिज़नेस हो या बड़ा, हर किसी को सिलिकॉन डमीज़, सिलिकॉन पार्ट्स, मोल्ड, कवर, सील, खिलौने, मेडिकल प्रोडक्ट्स, किचन आइटम्स और इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज़ की ज़रूरत होती है। इसीलिए अगर आप कोई ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं जिसकी मांग हमेशा बनी रहे और जिसमें ग्राहक हर जगह से आएं तो सिलिकॉन प्रोडक्ट्स बनाने का बिज़नेस एक बेहतरीन विकल्प है।

क्या है सिलिकॉन प्रोडक्ट्स बिजनेस?

सिलिकॉन एक खास तरह का लचीला और टिकाऊ मैटेरियल है जो गर्मी, ठंड और प्रेशर आसानी से सह सकता है। और यह बिजली का कूचालक होता है। इससे बने प्रोडक्ट्स लंबे समय तक चलते हैं और हर इंडस्ट्री में इस्तेमाल होते हैं। सिलिकॉन से बहुत सारे प्रोडक्ट बनते है जैसे बड़े बड़े रेस्टोरेंट में खानें की अलग-अलग वेरायटी दिखानें के लिए सिलीकॉन से डमी खाना बना कर रखा जाता है।

क्योंकि रियल खाना कुछ देर के बाद खराब हो जाता है और उतना फ्रेस नहीं दिखता लेकिन सिलीकॉन से बना डमी खाना फ्रेस दिखता है और रोज रोज खाना बनाने और उसे बर्बाद करने की जरूरत नहीं होती है। और भी बहुत सारे बिजनेस होते है जहां सिलीकॉन से बने प्रोडक्ट की जरूरत पड़ती है जैसे कपड़ों के स्टोर में डमी, ज्वेलरी शॉप में आभूषण के डमी और फर्नीचर शाप में फर्नीचर के डमी आदि। तो इन बिजनेस को इनकी डिमांड के हिसाब से सिलीकॉन प्रोडक्टस बनाकर देना।

सिलिकॉन प्रोडक्ट्स की मांग कहाँ-कहाँ होती है?

1. मेडिकल इंडस्ट्री

मेडिकल इंडस्ट्री में इसका उपयोग मास्क, मेडिकल डमी पार्ट्स, सर्जिकल ट्यूब्स, ब्रेस्ट इम्प्लांट्स और भी बहुत सारी चीज़ें जैसे यूनिवर्सिटीस जहां स्टूडेंट्स को डोक्टर बनाने के लिए डमीज से सिखाया जाता है कि इन्सान में कितने पार्ट होते है और कैसे दिखते है।

2. फूड और किचन सेक्टर

बेकिंग मोल्ड्स, सिलिकॉन ट्रे, किचन कवर, हीट रेसिस्टेंट ग्लव्स आदि बनाने में सिलीकॉन का इस्तेमाल होता है और बहुत सारे छोटे और बड़े रेस्टोरेंट और होटलों में खानें की जितनी भी वेरायटी होती है सबके अलग-अलग सिलीकॉन से बनें डमी रखतें है जिससे खाना एकदम ताजा दिखता है।

3. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री

ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में इसका उपयोग बहुत तरीके से होता है जैसे सील बनाने में, गैसकेट, वायर कवर और इंजन सील आदि चीजें जो सिलीकॉन से बनाईं जाती है।

4. इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स

बहुत सारी चीज़ें जो इलेक्ट्रॉनिक मे यूज़ होती है सिलीकॉन से बनाईं जाती है जैसे मोबाइल कवर, चार्जर पार्ट्स, कीबोर्ड बटन्स आदि सभी चीजें सिलीकॉन से बनाईं जाती है। इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस में और भी बहुत सारी चीज़ें है जो सिलीकॉन से बनाईं जाती है।

5. टॉय और डिस्प्ले सेक्टर

इससे बच्चों के खिलोने बनाए जाते है, बन्दूक ट्रेनिंग में पुतले इस्तेमाल किए जाते है वह पुतले सिलीकॉन से बनाए जाते है। 3D शोपिस जो सिलीकॉन से बनाएं जाते है।

कैसे शुरू करे यह बिजनेस?

सबसे पहले मार्केट रिसर्च करें और पता लगाए कौन से प्रोडक्ट की सबसे ज्यादा जरूरत है। उसके बाद आपको वर्कशॉप कहां सेटअप करना है उसके लिए अच्छी सी लोकेशन चुनेंगे और वर्कशॉप सेटअप करेंगे। बाद में रॉ मैटीरियल जैसे सिलिकॉन रबर, सिलिकॉन पाउडर, सिलिकॉन शीट्स, मोल्डिंग केमिकल्स आदि रॉ मेटेरियल चाहिए होगा। उसके बाद जरूरी मशीन और उपकरण जैसे सिलिकॉन मोल्डिंग मशीन, मिक्सिंग मशीन, कटिंग मशीन, वल्केनाइजिंग मशीन, पैकेजिंग मशीन ऐसी कुछ जरूर मशीनें चाहिए होगी।

उसके बाद शुरू होगा सिलीकॉन से प्रोडक्ट बनानें का काम काम। शुरू करने के लिए सबसे पहले सिलिकॉन पाउडर या रबर को मिक्सिंग मशीन में तैयार करें, उसके बाद इसे मोल्डिंग मशीन में डालकर डिज़ाइन दें, बाद में प्रोडक्ट को सेट होने दें और बाद में तैयार सामान को पैक करके मार्केट में बेचें।

सिलीकॉन बिजनेस में लागत और मुनाफा कितना होगा?

अगर आप सिलिकॉन प्रोडक्ट मेकिंग बीजनेस को छोटे स्केल पर शुरू करना चाहते है तो आपको 1 से 1.5 लाख तक खर्च आएगा। यदि आप मिडियम स्केल पर शुरू करना चाहते है तो लगभग 2 से 4 लाख खर्च आएगा। और अगर आप बहुत बड़े स्केल पर करना चाहते है और आप छोटे से लेकर बड़े सभी प्रोडक्टस बनाकर बिजनेस करना चाहते है तो लगभग 5 से 6 लाख तक लग सकते है।

अगर मुनाफे की बात करे तो यदि 30%- 40% तक प्रति प्रोडक्ट मुनाफा हो और अगर 5 लाख के प्रोडक्ट बेचने पर 2 लाख का मुनाफा हो तो अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

निष्कर्ष

सिलिकॉन प्रोडक्ट बिजनेस बहुत ही बढ़िया बिजनेस है इसकी डिमांड हर सेक्टर में बनी रहती है बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू होने वाला यह बिजनेस एक फ्यूचर प्रुफ बिजनेस हो सकता है आपको सही मार्केटिंग और बढ़िया क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाकर बेचना है। अगर आप ओनलाइन प्लेटफार्म पर मार्केटिंग और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जोड़ें तो आप इस बिजनेस को एक सक्सेसफुल बिजनेस बना सकते है। जो आपको महिनें के लाखों कमा कर दे सकता है।

और भी बेस्ट बिजनेस आइडिया के लिए यहां देखें

Flour business: बहुत कम लागत से शुरू करें ये बिजनेस होगी 80 हजार से 90 हजार पर महीना की जबरदस्त कमाई

दिवाली सजावट : दिवाली के सीजन में करें ये बिजनेस और 20-25 दिन में कमाएं लाखों बहुत ही easy तरीका

Advertisement के इस तरीके से कमाएं लाखों जानिए कैसे? Easy और सस्ता मार्केटिंग ट्रिक

Leave a Comment