आजकल बहुत सारे ओनलाइन बिजनेस है लेकिन आज में आपको बतानें जा रहा हूं। वो बेस्ट ओनलाइन बिजनेस है और 0 इन्वेस्टमेंट में शुरू हो जाएगा। जिसमें आपको घर बैठे ओनलाइन ही सब काम करना है और इसमें कोई ज्यादा मेहनत नहीं है। आजकल लोगो को शादियों में अरेंजमेंट कि बहुत ज्यादा टेनसन होती हैं क्योंकि उनको कोई अच्छा काम करने वाला और भरोसेमंद व्यक्ति चाहिए आप लोगों की उसी टेनसन को दूर करोगे।

शादी और इवेंट मैनेजमेंट से पैसे कमाने का यूनिक तरीका – बिना कोई इन्वेस्टमेंट किए
आजकल शादियों और अन्य कार्यक्रमों में जमकर खर्च किया जाने लगा है। टेंट हाउस, कैटरिंग, डीजे(music), फोटोग्राफर, हलवाई, सजावट वाले, मेहमानों के रहने और खाने की पूरी व्यवस्था ये सब चीजें अब हर शादी या बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बन चुकी हैं। लेकिन लोगो को एक सबसे बड़ी समस्या होती है इन सभी सेवाओं के लिए भरोसेमंद व्यक्ति और सही कांटेक्ट नहीं मिलते है। और वो इस टेनसन में सही से शादी को इजोंय नही कर पाते।
अगर आपके पास मैनेजमेंट स्किल है और आप लोगों से बात करने में अच्छे हैं, तो आप इस मौके को एक शानदार बिजनेस में बदल सकते हैं Event Connector बनकर। इसमें कुछ ज्यादा स्किल नहीं चाहिए बस आपको बात करने का तरीका आना चाहिए।
क्या है ये online money making तरीका event connector?
इस बिजनेस का कॉन्सेप्ट बहुत सिंपल है। आप अपने आसपास के सभी टेंट वाले, कैटरिंग वाले, हलवाई, डीजे(music), डेकोरेशन करने वाले, फोटोग्राफर आदि लोगों की एक लिस्ट बना लेते हैं और उनका कांटेक्ट, चार्ज और काम की फोटो वगैरह अपने पास रख लेते हैं। अब जब किसी को शादी, जन्मदिन या किसी भी कार्यक्रम में इन सर्विसेज की ज़रूरत होती है तो वे सीधे आपसे संपर्क करें। आप उन्हें उनकी ज़रूरत के हिसाब से टेंट, खाना, डीजे(music) आदि सबका सेटअप करवा देते हैं। आप इसमें दोनों पक्षों से कमीशन लेते हैं कस्टमर से उसका काम करने का कमीशन लेते है प्रोवाइडर (जैसे टेंट वाला, हलवाई) से काम दिलाने का कमीशन लेते है। और आप कस्टमर को टेनसन फ्री करते हो जिससे वो खुल कर शादी इजोंय कर पाता है

इस बिजनेस में क्या-क्या कर सकते हैं?
टेंट हाउस का सेटअप
कैटरिंग (खाना बनवाना, सर्व करना)
हलवाई से मिठाई बनवाना
डीजे(music) और बैंड-बाजा की व्यवस्था
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ
ब्यूटी पार्लर/मेंहदी/दुल्हन तैयार करना
डेकोरेशन और स्टेज डिजाइन
पंडित और पूजा सामग्री की व्यवस्था
गाड़ी और ट्रैवल अरेंजमेंट
गेस्ट हाऊस की व्यवस्था
और भी बहुत सारे कार्य होते है
लोग आपसे ही क्यों डील करेंगे?
क्योकी आप सारा अरेंजमेंट कर दोगे उनको अलग अलग लोगों से बात नहीं करनी पड़ेगी और शादी या इवेंट में अच्छे से इजोंय कर पायेंगे। और उनको कोई भी समस्या आए उन्हें अलग अलग लोगों से बात नहीं करनी पड़ेगी वो सिर्फ आपको बताएंगे और आप ही सोल्व करोगे। आपको काम देंगे तो उनके पास एक भरोसेमंद व्यक्ति होगा जिससे उनको काम का टेन्सन नही होगा। और जब आप अच्छा काम करवाओगे तो लोगो में आपके काम की चर्चा होगी जिससे आपको customer ज्यादा मिलेंगे। आपसे डील करेंगे तो उनको सस्ता पड़ेगा क्योंकि आप हलवाई,टेन्ट वाले, डीजे(music) वालो आदि को रोज काम दिलाओगे तो वो आपका काम दुसरो से सस्ते में करेगा। इससे आपके ग्राहक का काम थोड़ा सस्ते में हो जाएगा और इसमें आप तीनों का फायदा होगा ग्राहकों का काम थोड़ा सस्ते में होगा, और हलवाई, टेन्ट वाले, डीजे(music) वाले आदि को हमेशा काम मिलता रहेगा और आपको आपका कमिशन मिलेगा।
कैसे शुरू करें ?
पहले अपने परिवार में या अपने आस पास तीन चार शादियों को देखें और उन शादियों में ये देखें की क्या क्या सेटअप होते है उन शादियों में जिस जगह जिस चिज की जरूरत होती है उसको अच्छी तरह से समझे ताकि जब आप इस बिजनेस को करे तो ये ध्यान रहे की किस समस्या को किस प्रकार संभालना है। उसके बाद आप शुरुआत करे। पहले अपने आस पास और पहचान वालो से शादीयां अरेंजमेंट करने वालो के जितने भी कोन्टेक्ट उनके पास है सब की एक लीस्ट बना लो कौन कितना चार्ज करता है उसकी भी लीस्ट बना लो बाद में आप watsapp group और फेसबुक पोस्ट और story के जरिए सब को बताए की आप क्या क्या अरेंज करवाते हो।
आपका काम सिर्फ कनेक्ट करना नहीं है, आप पूरे इवेंट को smoothly चलवाएं ताकि दोनों पक्ष संतुष्ट रहें। अगर कोई टेंट वाला टाइम पर नहीं आया, तो आप बैकअप व्यवस्था करें। इससे आपका भरोसा बढ़ेगा और अगली बार लोग खुद ही आपको काम देंगे। जिससे आपकी पहचान भी बढेगी और आपका online बिजनेस grow होगा। इसके बाद आप बहुत सारे काम करने वाले व्यक्ति भी रख सकते हो जो आपका अलग-अलग जगह का काम देखेंगे जिससे क्या होगा की वो खुद से काम देखेंगे तो आपका काम बहुत ही कम हो जाएगा और हर इवेंट या शादी में अपना बन्दा होगा तो वो काम ज्यादा अच्छे से होगा जिससे आपका business ज्यादा चलेगा।
इस online money making बिजनेस के फायदे
घर बैठे केवल call से ही किया जा सकता है
कोई सामान खरीदने की जरूरत नहीं
दोनो पक्षो से पैसा कमा सकते है
लोगो की मदद भी होती है
लोगो को अच्छा काम करवाकर देते हो तो वो बार बार आपसे ही काम करवाते हैं
और इससे धीरे-धीरे अपने काम के लिए लोगो की टिम रखोगे जिससे आप मेनेजमेंट कम्पनी भी बना सकते हो।
निष्कर्ष
अगर आप कुछ अलग करना चाहते हैं तो यह “Event Connector” वाला आइडिया आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। इसमें ना ज्यादा पैसा लगता है, ना दुकान चाहिए। बस लोगों से जुड़ना और काम करवाना आना चाहिए।
अगर आप इसे ईमानदारी से और प्रोफेशनली करेंगे तो कुछ ही महीनों में आपकी अच्छी खासी पहचान बन जाएगी और कमाई भी।