अक्सर लोग पूछते है advertisement se paise kaise kamaye तो आज जो बिजनेस आइडिया में आपको बतानें जा रहा हूं जो कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा कमाई वाला और एकदम आसान बिना मेहनत और कम टाइम में हो सकता हैं और घर बैठे भी कर सकते हैं। ये बिजनेस आपको अच्छा खासा पैसा दे सकता है इसमें आपको कुछ नहीं करना बस यूट्यूब और फेसबुक की तरह Advertisement देकर पैसा कमाना है आइए इसके बारे में विस्तार से जानतें हैं।
क्या है ये Advertisement बिजनेस आइडिया ?
आजकल लोग अपने प्रोडक्ट, दुकान या अपने ब्रांड का advertisement करवानें में ज्यादा ध्यान देते है जैसे मोबाइल शॉप, कपड़ा व्यापारी, कोचिंग सेंटर, स्वीट शॉप, पॉलिटिकल पार्टी आदि। क्योंकि एडवरटाइजमेंट आज के जमाने की जरूरत बन गई है आज के समय में यदि आप अच्छी मार्केटिंग करना जानते हो तभी आप मार्केट में टिक सकते हो। हमें इसी चीज का फ़ायदा मिलेगा। इसमें हमें जैसा कस्टमर चाहता है उसी तरीके का advertisement देना है हमें कुछ नहीं करना बस अपनें ग्राहक बनानें है और टेंट वालों से सम्पर्क बनाना है और एडवरटाइजमेंट करना है।
और भी बेस्ट बिजनेस आइडिया के लिए यहां देखें Pet care business
टेंट पर advertisement क्यों?
क्योंकि टेंट आमतौर पर ऐसी जगह लगाए जाते है जहां बहुत सारे लोग होते है क्योंकि टेंट किसी शादीयों, त्योहारों, पार्टियों और अन्य फगंसन में लगाए जाते है और इन सभी जगहों पर बहुत सारे लोग उपस्थित होते है रिश्तेदार आस पड़ोस के लोग और बहुत सारे दोस्त। और advertisement लगाया ही इसलिए जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उस एडवरटाइजमेंट को देखें और ज्यादा ग्राहक जुड़े। इसलिए टेंट पर एडवरटाइजमेंट लगानें पर बहुत सारे लोगों का ध्यान जाएगा और टेंट पर लगे advertisement को लोग फगंसन के खत्म होने तक बार बार देखेंगे जिससे वो उसकी तरफ आकर्षित होंगे इससे एडवरटाइजमेंट करवानें वाले को बहुत सारे नये ग्राहक मिलेंगे।
कैसे शुरू करें ?
पहले आस पास के सभी टेन्ट वालो का कोन्टेकट रखो और बाद में उन सभी को बताओ आप किस तरह एडवरटाइजमेंट करोगे। सोशल मीडिया (watsapp, facebook, Instagram) पर अपने काम के बारे में बताओ और एक शादी में कोई एड लगाकर उसका विडियो बनाकर सेम्पल के तोर पर customers को दिखाओ और उनको बताओ कि आप किस प्रकार advertisement करोगे उनका।
फिर उनको इसके प्राइस के बारे में बताएंगे किस प्रकार की शादी में कैसा एड लगेगा और उस प्रकार से उनको प्राइस बताएंगे। बाद में जो एड हमें लगाना है उसका हल्के वजन का फ्रेम या जालीदार कपड़ा बनवाएंगे। ऐसा डिज़ाइन हो जो आसानी से टेंट में फिट हो और जल्दी उतारा जा सके। और advertisement का कपड़ा बनवाकर टेन्ट में ऐसी जगह लगाएंगे जहां पर टेन्ट वाले को भी समस्या ना हो और costumers का एडवरटाइजमेंट भी हो जाए।
किन-किन बिज़नेस को इससे फायदा होगा?
टेंट पर लगे advertisement से फायदा तो हर बिज़नेस को होगा क्योंकि हर बिज़नेस को ग्राहक चाहिए और इससे ग्राहक जुड़ेंगे लेकिन कुछ बिजनेस है जिन्हें ज्यादा फायदा हो सकता है।
•ज्वेलरी शॉप
•कपड़े की दुकान
•मोबाइल शॉप
•मिठाई और कैटरिंग सर्विस
•ब्यूटी पार्लर और मेकअप आर्टिस्ट
•होटल और रेस्टोरेंट
•कोचिंग सेंटर
•मेडिकल स्टोर और क्लिनिक
•बैंकिंग/फाइनेंस कंपनियां
इन बिजनेस को ज्यादा फायदा होगा क्योंकि शादियों में अक्सर इन सभी की जरूरत होती है जिससे लोग ज्यादा अट्रैक्टिव होंगे।
कितना इन्वेस्टमेंट और प्रोफिट होगा?
अगर आप महिनें में 20 शादियां/फगंसन में भी विज्ञापन लगाएं और अगर आपको प्रति फगंसन ₹2000 का भी प्रोफिट हो तो आप घर बैठे महिनें के ₹40000+ कमा सकते हो। अगर आप 4-5 टेंट वालों से टाई-अप करते हो तो महिनें का 1 लाख तक कमा सकते हो।
निष्कर्ष
शादियों और अन्य फंक्शन में टेंट पर विज्ञापन करना एक बेहद सस्ता, असरदार और लॉन्ग-टर्म बिज़नेस आइडिया है। इसमें न बहुत बड़ा निवेश है और न ही ज्यादा रिस्क। अगर आप लोकल लेवल पर मार्केटिंग और नेटवर्किंग अच्छे से कर लेते हैं, तो इस बिज़नेस से आप महीने के लाखों रुपए कमा सकता है।
और भी यूनिक और बेहतरीन बिजनेस आइडिया के लिए यहां क्लिक करें।
Pet care (pet supply shop) 2025 में करे ये बिजनेस और कमाएं लाखों बेस्ट तरीका और पूरी जानकारी यहां देखें
Pharmacy or Online Medicine Delivery 2025 का सबसे तेज़ी से बढ़ता best बिज़नेस जानिए कैसे करें ?
Online Business Handicraft Store: मोबाइल से शुरू करें और कमाएँ लाखों जानिए best तरीका