आजकल business करने के बहुत से तरीके है। उनही मेसे मे आज आपको एक बहुत ही आसान और घर बैठे किया जा सके ऐसा तरीका बताता हूं।
आपको पता है आजकल फल और सब्जियां रसायनों का उपयोग करके ऊगाई जा रही है। और वो फल और सब्जियां शुद्ध नही होते है उनसे बिमारीयां भी बहुत होती है। और शुद्ध जैविक सब्जियां और फल बाजार मे बहुत कम मात्रा में होते हैं। इसलिए लोगो को रसायनों वाली सब्जियां लानी पड़ती है। इसलिए मे आपको एक बेहतरीन और ज्यादा आमदनी वाला business idea बता रहा हूं। तो चलिए जानते है इस बेहतरी idea के बारे में detail से
🌱जैविक फल और सब्जियों का business करना-
जैविक सब्जियों और फलो का business आप घर बैठे आसानी से कर सकते है। आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होती। आप इसे side business भी कर सकते है। यदि आप पढ़ाई करते है और आपके पास कम समय है फिर भी आप यह business कर सकते है। और आपको इस काम में आनन्द भी आएगा। और आपका mind fresh होगा जिससे आपको यह काम कठिन नही लगेगा इस business मे आपको मेहनत बहुत ही कम करनी होगी। आपका समय भी अधिक खपत नही होगा।
![]() |
paisamotive.com |
🌱जैविक फल और सब्जियां क्या ? –
जैविक फल और सब्जियां अर्थात बिना रसायनों के उगाने वाले फल और सब्जियां जिसमे जैविक खाद का उपयोग होता है और हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक होते है ।
🌱जैविक फल और सब्जियों के business का लाभ –
1. कम लागत
2. ज्यादा प्रोफिट
3. कम मेहनत
4. घर पर बैठे बैठे कमाई
5. पढ़ाई या अन्य किसी काम के साथ कर सकने वाला business idea
6. कम समय में किया जा सकता है
7. लोगो कि सेहत अच्छी रहेगी
8. प्राकृतिक खेती का समर्थन
9. कम लोगों द्वारा की जाती है इसलिए कम प्रतिस्पर्धा। है
10. सरकार की सहायता भी मिल जाती है सरकार जैविक खेती के लिए सब्सिडी देती है।
📝यह व्यवसाय कैसे शुरू करें –
1. जमीन की व्यवस्था करे-
आपके पास जमीन है तो एक दो एकड़ को तैयार कर सकते है। आप शहर में रहते हैं और जमीन नही है तो आप अपने गार्डन में या अपके घर के पास मे थोड़ी सी जगह को तैयार कर सकते हैं।
2. बढ़िया किस्म का बीज लाएं –
कुछ सब्जियों और फलों के बढ़िया लागत वाली किस्मो के बीज लाए बीज बढ़िया quality के होने चाहिए जो खराब नही हो।
3. जमीन मे जैविक खाद डालना-
जैविक खाद मतलब गाय या भैंस का गोबर और अन्य खाद जो रसायनों से ना बनी हो डाल सकते है।
4. ध्यान रखना –
सब्जियों और फलों का ध्यान रखिए ताकि वो खराब ना हो
🤔बेचे कैसे ? –
बेचने के लिए आप आसपास कोई सब्जी मंडी है तो उसका उपयोग कर सकते हैं । पता करे अगर कोई और दुकानदार सब सब्जियां और फल खरीद सके तो उसे भी बेच सकते है और आपके पास ज्यादा सब्जियां और फल हो तो दुसरे शहर भी ले जा सकते है इससे आपको मुनाफा भी हो सकता है।
आपकी सब्जियां और फल शुद्ध और अच्छे quality के होगे तो ग्राहकों को आपके माल पर भरोसा होगा और आप इस तरह खुद का स्टोर खोल सकोगे और आप अपने business को ऊंचाई पर ले जा सकते हो।
इस तरह आप जैविक सब्जियों और फलों का व्यापार कर पैसे कमा सकते है ।
👍👍