इस रक्षाबंधन करे यह बिजनेस और हो जाइए मालामाल एकदम नया और यूनिक तरीका

रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जो सिर्फ एक धागे की डोर से बहन-भाई के रिश्ते को और मजबूत बनाता है। हर साल करोड़ों बहनें अपने भाइयों के लिए सुंदर से सुंदर राखी खरीदती हैं। ऐसे में राखी का बिजनेस शुरू करना एक शानदार अवसर हो सकता है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि राखी बेचकर पैसे कैसे कमाए जाएं तो इस ब्लोग में पुरी डिटेल से बताया गया है कि कैसे आप इस बिजनेस को successful बना सकते है

रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधती बहन
by Paisa Motive

रक्षाबंधन के त्योहार पर राखी का बिजनेस

रक्षाबंधन के त्योहार पर राखी का बिजनेस एक बेस्ट बिजनेस है इस बिजनेस से आप दिन के 2000 से 5000 तक कमा सकते हो और रक्षाबंधन के पहले चार पांच दिन में तो आप 10000 से 15000 तक दिन के कमा सकते हो। आज के समय में राखी भी एक फेसन बन गई है बहनें अपने भाइयों के लिए तरह तरह की डिजाइन वाली राखियां लाती है। इसलिए रक्षाबंधन पर राखी का बिजनेस बेस्ट बिजनेस है आजकल डीजाइन वाली राखियां बहुत ज्यादा बिकती है। राखी का बिजनेस आप रक्षाबंधन से 30 से 40 दिन पहले शुरू कर सकते हैं। जिसमें आपको अपने आस-पास के एरिये में और शहर के किसी निश्चित एरीये में जितनी भी दुकानें है उन सब में आपको अपनी राखियां बेचनी है।

ओर भी युनिक ओनलाइन बिजनेस के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें what is the best online money making business

राखी का ही बिजनेस क्यों शुरू करें ?

रक्षाबंधन भारत का प्रमुख त्योहार है इस त्योहार में केवल एक दिन के लिए ही करोड़ों रुपये की राखियों की बिक्री होती है। 2024 में ही राखी के बिजनेस का अनुमानित टर्नओवर लगभग 6,000 करोड़ रुपये रहा। इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप सही समय पर, सही मार्केटिंग और सही उत्पाद के साथ आएं, तो कुछ ही दिनों में बहुत मुनाफा कमाया जा सकता है। खास बात ये है कि इसे आप घर बैठे या कम लागत में भी शुरू कर सकते हैं। क्योंकि राखी के बिजनेस में ज्यादा लागत नही आती है और रक्षाबंधन पर राखी बिकना तय है बहनें अपने भाइयों के लिए अच्छी से अच्छी राखी खरीदना चाहती है और आज की इस डिजिटल दुनिया में फेनसी और नयी-नयी राखियां बहुत ज्यादा बिकती है। आपको इसी चीज का फ़ायदा मिलेगा आपको ज्यादा अच्छी,फेन्सी और यूनिक राखियों के सेल पर ज्यादा ध्यान देना है।

कैसे शुरू करें ?

सबसे पहले आपको राखियां खरीदनी है जिसके लिए आपको युनिक नयी और फेन्सी राखियां चुननी है जिसके लिए आप अलग अलग जगह ट्राई कर सकते है जैसे-दिल्ली (सदर), जयपुर, मुंबई, सूरत जैसे शहरों से या Online भी खरीद सकते है जिसके लिए IndiaMART, Udaan जैसे प्लेटफार्म का यूज कर सकते हैं यहां आपको एक से एक शानदार राखियां मिल जाएंगी। और आपको थोड़ा अच्छे से बात करके उनको कम पैसो में मनाने की कोशिश करनी है और आप थोक में इतना माल लोगे तो वो कम प्राइस में भी मान जाएंगे। आपको नाम लिखी राखी, भाई-बहन की फोटो वाली राखी, किड्स राखी (डोरेमोन, शिवा, छोटा भीम आदि) पर्ल, बीडेड, स्टोन वर्क राखी, थाली सेट या गिफ्ट पैक राखी। इस तरह की राखियां ज्यादा खरीदनी है। आजकल ऐसी फेन्सी राखियां ज्यादा बिकती है क्योंकि इन राखियों की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है। बहन-भाई फोटो वाली राखियां बहुत ज्यादा प्रचलित है तो आप पहले फेसबुक पेज के जरिए या watsapp ग्रुप के जरिए लोगों से उनकी फोटो लेकर उन राखियों का ओर्डर दे सकते है। यदि ऐसा नहीं करना चाहते है तो ऐसी राखियां बनवायें जिसमें फोटो डाल सकें क्योंकि ऐसी राखियां डिमांड में हैं।

बेचे कैसे ?

आपके पास राखियां बेचने के बहुत सारे options है जैसे – आप ओफलाइन और ओनलाइन दोनों तरीकों से बेच सकते हो तो ओफलाइन बेचने के लिए आप अपने आस- पास के शहर या गांव में जाइए और वहां के दुकानदारों को अपनी यूनिक और नयी राखियों का सेम्पल दिखाइए उसके बाद उनसे ओर्डर लिजिए युनिक और फेन्सी राखियों को वह लेने से मना नहीं करेंगे क्योंकि बाजार में इन राखियों की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है। आप ऐसे ही काफी दुकानों से ओर्डर ले और बाद में उस हिसाब से माल खरीदें और दुकानों को सप्लाई कर दें। ओनलाइन बेचने के लिए आप Amazon, Flipkart, meesho आदि प्लेटफार्म का यूज कर सकते हैं। यदि आप एक राखी 10 रुपए की खरीद कर 15 की बेचते हो तो आपको 5 रूपए का फायदा होगा। तो अगर आप दिन की 1000 राखियां भी बेचते हो तो आपको दिन का 4000 से 5000 तक का फायदा हो सकता है उन राखियों में कुछ कुछ तो बहुत ज्यादा प्राइस की होती है जैसे 100 की 500 की इस तरह की राखियों में ज्यादा फायदा होगा जैसे आपने एक राखी 400 में खरीदी और 500 में बेची तो इस तरह आप दिन की 100 से 150 राखियां भी बेचते हो तो आप दिन का 10000 से 15000 कमा सकते हो।

इस बिजनेस के फायदे

कम लागत में कर सकते हैं

मुनाफा ज्यादा होता है

घर बैठे भी किया जा सकता है लेकिन यदि आप दुकानों में जाकर बेच कर आओगे तो बिकेंगी ज्यादा और मुनाफा भी ज्यादा होगा

रक्षाबंधन के त्योहार पर बेस्ट बिजनेस

आजकल युनिक और फेन्सी राखियों का ट्रेंड है

बाजार में डिमांड ज्यादा रहती है

पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं

निष्कर्ष

राखी का बिजनेस छोटा जरूर है लेकिन मुनाफा बड़ा है।अगर आप जल्दी तैयारी करें, युनिक, फेन्सी, सस्ती और सुंदर राखी खरीदें और लोगों तक सही से पहुँचाएं तो रक्षाबंधन के 20–30 दिन में आप ₹50,000 से 1 लाख तक भी कमा सकते हैं। बहनों की पसंद और आज के ट्रेंड को ध्यान में रखकर सुंदर, फेन्सी, और युनिक राखियां बेचे और इस मौके को कमाई में बदल दीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top