बिना दुकान और बिना बड़ी टीम के शुरू किया जाने वाला ऐसा बिजनेस जो लगातार प्रोफिट देता है Personalized Home Gardening Kits

आजकल लोगों की लाइफ़स्टाइल में काफी बदलाव आया है। लोग अच्छी फेसिलिटी और रोजगार के लिए शहरों में रहना ज्यादा पसंद करते हैं। शहरों की जनसंख्या बढ़ने के कारण फ्लैट कल्चर आया है जिस वजह से घरों में जगह (space) छोटी होती जा रही है। बढ़ते प्रदुषण और हेल्दी पर्यावरण के लिए घरों पौधे और सब्जियां लगाना बहुत पसंद करते हैं लेकिन जगह की कमी और गार्डनिंग के सही नॉलेज की कमी उन्हें रोक देती है। लोगों की इसी समस्या के हल में आपका आसान बिजनेस आइडिया छुपा हुआ है।

क्या है ये आसान बिजनेस आइडिया

इस बिजनेस आइडिया का नाम है “पर्सनलाइज़्ड होम गार्डनिंग किट्स”। इस आइडिया के तहत आप लोगों को ऐसी आसान कस्टमाइज़्ड गार्डनिंग किट्स देंगे जिन्हें वे छोटी छोटी जगह पर आसानी से लगा सकेंगे जैसे अपनी बालकनी,खिड़की के पास, छत(टेरेस) पर, अपने किचन के किसी कोने में ऐसी बहुत सी छोटी जगह जहां वो लगाना पसंद करे लगा सकेंगे। इन किट्स में उनकी ज़रूरत के सारे टूल्स, मिट्टी, सीड्स और गाइडलाइन शामिल होंगे।

इस किट्स में क्या-क्या होगा?

कंटेनर या पॉट्स (बॉक्स)–

छोटी-छोटी जगह में आसानी से फिट आने वाले डिज़ाइनर पॉट्स या ग्रो बैग्स।

ऑर्गेनिक मिट्टी –

पौधों के लिए हेल्दी मिक्स मिट्टी।

सीड(बीज) पैकेट्स –

सीज़न(मौसम) और जरूरत के हिसाब से (टमाटर, हरी मिर्च, पुदीना, धनिया, पालक आदि)।

फर्टिलाइज़र (ऑर्गेनिक खाद) –

पौधों को हेल्दी रखने के लिए।

गार्डनिंग टूल्स –

जैसे छोटा शॉवल, स्प्रे बॉटल, कटिंग कैंची।

गाइडबुक –

ताकि ग्राहक को पता रहे कि स्टेप-बाय-स्टेप पौधों की देखभाल कैसे करनी है।

मोबाइल ऐप सपोर्ट-

अगर एक समय में ज्यादा लोगों से जुड़ना चाहते हो तो ऐप सपोर्ट बढ़िया तरीका है। इसमें आप मौसम अनुसार पौधों को सुरक्षित रखने के लिए टिप्स साझा कर सकते हो। वे भी अपनी कोई समस्या आप तक आसानी से पहुंचा सकते हैं अगर वैसी ही समस्या कोई दुसरो को भी आ रही है तो वे भी अपडेट रह सकते हैं।

आपके ग्राहक कौन होंगे ?

आजकल ग्रीनरी हर कोई पसंद करता ही है। शहरों में रहने वाले फ्लैट या अपार्टमेंट वाले परिवार , वर्किंग प्रोफेशनल्स जो घर में ग्रीनरी चाहते हैं , हेल्थ के बारे में चिंता करने वाले लोग जिन्हें ताज़ी और केमिकल-फ्री सब्ज़ियां चाहिए।गिफ्ट पर्पज़ (लोग इस तरह की किट को गिफ्ट के रूप में भी देना पसंद करेंगे) इस तरह के सब लोग आपके रोज के कस्टमर होंगे और ये सब आपके इस मॉडल से बहुत ज्यादा खुश भी होंगे।

इस बिजनेस को शुरू कैसे करें?

इसको शुरू करने के लिए लोगों से स्वयं मिलकर सम्पर्क करें। उनको आप इस यूनिक मॉडल के बारे में बताएं और उनको आप अपना कार्ड भी जिससे उनको जब भी जरूरत होगी वो सीधे आपसे सम्पर्क करेंगे। ऑनलाइन सोशल मीडिया (instagram, facebook, whatsapp group, youtube) पर अपने इस मॉडल के बारे में डेमो वीडियो डालें। जिससे लोग आपसे जल्दी कनेक्ट होंगे। छोटे लेवल पर 20–30 किट्स तैयार करें। ग्राहक की पसंद के अनुसार कस्टमाइजेशन करें । ब्रांडिंग और पैकेजिंग पर ध्यान दें ताकि लोग इसे गिफ्ट के रूप में भी खरीदें।अपने सब्सक्रिप्शन मॉडल के बारे में भी बताएं जिसमें आप हर महीने नई सीड्स और गार्डनिंग सामग्री भेजेंगे। ऑनलाइन स्टोर या ई-कॉमर्स – अपनी वेबसाइट या इंस्टाग्राम, अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म पर सेल करें। कॉर्पोरेट टाई-अप्स – ऑफिस में ग्रीन कॉर्नर सेटअप करें।

कमाई कैसे और कितनी हो सकती है?

एक बेसिक किट की कीमत 500 से 1500 रुपये तक रखी जा सकती है। इसमें आपका खर्च 100 से 150 रुपए तक आएगा। प्रीमियम पर्सनलाइज़्ड किट्स (डेकोरेटिव पॉट्स + रेयर सीड्स + ऐप सपोर्ट) 2000-5000 रुपये तक जा सकती हैं। और इसमें सब्सक्रिप्शन प्लान से तो लगातार इनकम का सोर्स बनेगा। अगर आपने सही तरह से मेहनत की तो इसके app के जरिए धीरे धीरे आप पूरे भारत में कहीं पे भी ऑनलाइन सेल करके एक खुद ब्रांड बना सकते हो।

वर्कशॉप्स और ट्रेनिंग –

जो इस काम को सिखना चाहते हैं उनको गार्डनिंग सिखाकर भी कमाई कर सकते हो।

क्यों है यह आइडिया इतना सफल?

लोग आजकल ग्रीनरी में रहने और हेल्दी लाइफस्टाइल पर बहुत ज्यादा फोकस कर रहे हैं। लोग अपनी छोटी सी जगह में खुशबूदार फूलों वाले पौधे और घर के लिए छोटे स्तर पर सब्जियां लगाना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं जिससे लोगों के छोटे घरों में गार्डनिंग के शौक को पूरा करना आसान होगा। गिफ्टिंग मार्केट भी इसमें बड़ा योगदान देगा। यह बिज़नेस कम बजट में शुरू होकर बहुत ज्यादा प्रोफिटेबल है।

निष्कर्ष

“पर्सनलाइज़्ड होम गार्डनिंग किट्स” सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं बल्कि लोगों की जीवनशैली की समस्या से जुड़ा हुआ समाधान है। यह बिज़नेस छोटे से शुरू होकर बड़ी सफलता दिला सकता है क्योंकि इसमें हेल्थ, ग्रीन एनवायरनमेंट और पर्सनल टच – तीनों चीज़ें शामिल होती हैं। इसमें लोग पैसे खर्च करने से बिल्कुल भी हिचकिचाते नहीं है पहले से तैयार होते हैं।

Vintage Fashion Restoration: गांव या शहर कहीं भी शुरू करें ये बिज़नेस और बनें करोड़पति महिलाएं भी कर सकती है।

House sitting business: एक बार शुरू किया तो जिंदगी भर इनकम देगा ये बिजनेस

Leave a Comment